विज्ञापन

विज्ञापन

जौनपुर : शिक्षकों के आपसी विवाद में 10 बजे तक नहीं खुला स्कूल का ताला

                                             


      

शिक्षकों के आपसी विवाद में 10 बजे तक नहीं खुला स्कूल का ताला  


जौनपुर जनपद के केराकत तहसील क्षेत्र के शिवरामपुर खुर्द गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की आपसी खींचातानी में सोमवार को स्कूल 10 बजे तक बंद रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने अध्यापकों की कार्यशैली पर आरोप लगाते हुए शिकायत अधिकारियों से की और कार्रवाई की मांग की है। प्राथमिक विद्यालय शिवरामपुर में 61 बच्चे पंजीकृत हैं। तीन अध्यापक सहित एक शिक्षामित्र कार्यरत हैं। सोमवार की सुबह 10 बजे तक स्कूल का ताला नहीं खुलने पर ग्रामीण दर्जनों की संख्या मेंविद्यालय पहुच गए और हंगामा करते हुए अधिकारियों से शिकायत किया। कि अध्यापको के गायब रहने से विद्यालय समय से दो घंटे बाद रसोइया द्वारा खोला गया, जो शिक्षा विभाग के घोर लापरवाही को दर्शाता है। प्रधान प्रतिनिधि रायसाहब सिंह, पूरी सिंह, मुकेश सिंह ने बताया कि सोमवार के सुबह नौ बजे शिवरामपुर खुर्द गाँव के प्राथमिक विद्यालय पर बच्चे पढ़ने के लिये पहुचे तो विद्यालय में ताला लटकता रहा। बच्चों को बाहर खेलता देख ग्रामीणो ने हों हल्ला करना शुरू किया, तो रसोईया ने आकर 11 बजे स्कुल का दरवाजा खोला। तब बच्चे अपनी कक्षा में प्रवेश कर सके। उसके बाद शिक्षा मित्र विद्यालय पहुंची हैं। जिनके भरोसे विद्यालय चला। प्रधान प्रतिनिधि राय साहब ने आरोप लगाया कि अध्यापकों द्वारा आए दिन लापरवाही की जाती है। सफाई कर्मी भी आज समय से नही आया। आए दिन अध्यापक समय से नही आते और अक्सर समय से पहले स्कूल से चले भी जाते हैं। इस संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेश मौर्य ने कहा कि एक महिला अध्यापक मेट्रिलिटीलीव पर हैं और वह आज अवकाश पर हैं अन्य एक अध्यापिका प्रियंका सिंह बिना सूचना नही आयी और वह शनिवार को बिना बताए अनुपस्थित थी, अक्सर नही आयी और वह शनिवार को बिना बताए अनुपस्थित थी, अक्सर उनके द्वारा ऐसा किया जाता है। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर बीईओ अखिलेश कुमार झा ने बताया की मामले की जानकारी हुयी है जाँच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी।

✍️ राजन कुमार बदलापुर 

Blogger द्वारा संचालित.