विज्ञापन

विज्ञापन

अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के आदेश पर गैंगरेप के आरोप में चार पर मुकदमा दर्ज

                                      

अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के आदेश पर गैंगरेप के आरोप में चार पर मुकदमा दर्ज

जौनपुर जनपद के सरपतहां थाना क्षेत्र के एक गांव की दलित युवती के साथ गैंगरेप व परिजनों के साथ मारपीट तथा जान से मारने की धमकी के मामले में पुलिस ने अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया। परिवार के लोगों ने आरोप लगाते हुए आयोग में प्रार्थना पत्र दिया था कि दिसम्बर माह में घटना के बाद पुलिस को सूचना दी। तत्कालीन थानाध्यक्ष विनोद सिंह ने आरोपित को बचाने के प्रयास में मुकदमा दर्ज नहीं किया। मामले को दबाने का प्रयास किया गया। पीड़िता न्याय की आस में थानाध्यक्ष एवं पूर्व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के यहां चक्कर काटती रही। आयोग ने फौरन मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। आयोग के सख्त रवैये के बाद हरकत में आयी पुलिस ने दो नामजद और दो अज्ञात के विरूद्ध धारा 323, 504, 506, 307, 376डी एवं अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम की धारा 3(2) (वी ए) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 
✍️राजन कुमार बदलापुर 
Blogger द्वारा संचालित.