विज्ञापन

विज्ञापन

जौनपुर : दांत से काटकर अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त हुआ बालक, पहुंचा घर

                                         

दांत से काटकर अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त हुआ बालक, पहुंचा घर     

जौनपुर जनपद के नगर के सरायबीरू चौराहे के पास से शनिवार की शाम एक बालक का अपहरण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि बालक उसी दिन रात तक घर पहुंच गया। उसका कहना है कि अपहर्ताओं को दांत से काटकर वह किसी तरह से भागा और अपने मौसी के घर पहुंच गया। वहां से घर गया। हालांकि इस मामले में पुलिस ने अपहरण जैसे मामले से इन्कार किया। एसएचओ का कहना है मार न पड़े इस लिए बालक झूठ बोल रहा है।परिजनों के अनुसार, कक्षा दो में पढ़ने वाला आठ वर्षीय लकी का कहना है कि वह कापी लेने बाजार में गया था। सड़क किनारे लघुशंका करने लगा तो किसी ने टोकते हुए और आगे जाकर करने को कहा। आगे बढ़ा तो किसी ने उसे रूमाल सुंघाकर बेहोश कर दिया और बोरे में भरकर नदी के किनारे ले गया। वहां उसे होश आया तो देखा कि कई लोग खड़े हैं और दो अन्य बालक भी हैं। वह भागने लगा तो उसमें से एक ने उसे दौड़ा लिया और पकड़ने की कोशिश की तो बालक उसे दांत से काटकर भाग निकला। भागते हुए वह शेखजादा मोहल्ले में अपनी मौसी के घर पंहुच गया। जहां से उसे परिजनों के पास भेज दिया गया। घटना की जानकारी देने बालक अपनी मां के साथ कोतवाली पहुंचा और आप बीती बताने लगा। उसकी मां का आरोप है कि पुलिस ने उसे डांट कर भगा दिया। रविवार और सोमवार को भी वह पुलिस के पास गई लेकिन एक नहीं सुनी गई। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक रामजन्म यादव का कहना है कि बालक कापी खरीदने गया था। कापी न खरीदकर उस पैसे से टाफी लेकर खा गया। घर वालों की मार से बचने के लिए बहाने कर रहा है।


Blogger द्वारा संचालित.