विज्ञापन

विज्ञापन

लापरवाही का आरोप, विधायक को दिया ज्ञापन

                                      

लापरवाही का आरोप, विधायक को दिया ज्ञापन 


जौनपुर : नगर के निवासी सभासद अर्पित जायसवाल समेत कई लोगों ने विधायक को शिकायती पत्र देकर एक ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कहा है कि विद्युत विभाग की ओर से लगाए जा रहे तार के कार्य में लापरवाही के कारण लोग परेशान हैं। डबल फेस लाइट कनेक्शन किया गया है। इससे इससे टाऊन प्रथम एरिया के पूर्वी कौडिया, पुराना चौक, चूडी मोहल्ला के अधिकांश घरों के विद्युत उपकरण टुल्लू पंप, फ्रीज, टीवी, पंखा, इन्वर्टर समेत विजली से संबंधित अन्य सामान जलकर राख हो गया। जिससे नाराज लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह को अवगत कराया की इसकी इसकी जांच कराकर कर्मचारी व विद्युत विभाग के कर्मचारियों के विरुद्ध जांच कराकर कार्रवाई की जाए। कहा कि लापरवाही के कारण पवन तनय अग्रहरि, संतोष कुमार, अभय नरायन, सुधांशु मिश्रा, राम भुआल, रामजी मिश्रा, नीलम सोनी, सुनीता, माया देवी, तारकेश्वर, प्रदीप कुमार, नरेंद्र कुमार, ओमप्रकाश आदि का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गया। 
✍️ राजा कुमार बदलापुर 
Blogger द्वारा संचालित.