विज्ञापन

विज्ञापन

करंट लगने से युवक की मौत

                                     

करंट लगने से युवक की मौत

जौनपुर जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र के रावतपुर रामनगर गांव में टेंट उखाड़ते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। टेंट उखाड़ते समय लोहे की पाइप ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के मेन तार में टच हो गई। जिससे मजदूर बुरी तरह झुलस गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया ।

जानकारी के मुताबिक कृष्णापुर गांव निवासी 18 वर्षीय रंजीत निषाद पुत्र तहसीलदार एक टेंट हाउस पर मजदूरी का काम करता था। गुरुवार को रावतपुर गांव के दुर्गा माता मंदिर पर भंडारे का आयोजन हुआ था। यहां रंजीत ने ही टेंट लगाया था। शुक्रवार को वह टेंट उखाड़ रहा था। इस दौरान उसने ऊपर से गए हाईटेंशन तार की तरफ ध्यान नहीं दिया। लोहे की पाइप उखड़ते वक्त जब उसने पाइप उठाई तो वो ऊपर से गुजर रहे तार से छू गई। तार से छूते ही पाइप में करंट उतर गया और रंजीत झुलस कर नीचे गिर गया। आनन-फानन में उसे गंभीर हालत में सीएचसी ले जाया गया। जहां देखते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मजदूर की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया है।
✍️ राजन कुमार बदलापुर 
Blogger द्वारा संचालित.