विज्ञापन

विज्ञापन

जौनपुर : पहली बार तीन पालियों में हुई परीक्षा, प्रश्नों की संख्या रही कम

                                                                           



पहली बार तीन पालियों में हुई परीक्षा, प्रश्नों की संख्या रही कम 


करंजाकला | वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सोमवार से सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरु हुईं। पहली बार तीन पालियों में परीक्षा देना छात्रों के लिए नया अनुभव रहा। तीन पालियों में परीक्षा होने से प्रश्नपत्रों में प्रश्नों की संख्या कम हो गई, साथ ही पेपर देकर जल्दी छूट भी गए। इससे छात्रों को भी आराम रहा। पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध गाजीपुर और जौनपुर के 573 महाविद्यालयों की परीक्षाएं एक साथ शुरू हुईं। परीक्षा के लिए कुल 355 केंद्र बनाएं गए हैं। गाजीपुर में 198, जौनपुर में 156 केंद्र और प्रयागराज के एक केंद्र पर परीक्षाएं कराई जा रही हैं। पहले दिन करीब एक लाख छात्रों ने परीक्षा दी। प्रथम दिन की परीक्षा में स्नातक के शिक्षाशास्त्र और इतिहास की परीक्षा दोनों पालियां में संपन्न हुई। परीक्षा के पहले दिन अधिकांश केंद्रों पर छात्र अपने रोल नंबर और स्थान को लेकर थोड़ी देर परेशान हुए। हालांकि थोड़ी देर में माहौल ठीक हो गया। परीक्षा सीसीकैमरे की निगरानी में कराई जा रही है। केंद्रों व्यवस्थापकों की निगरानी में परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं। परीक्षा नियंत्रक अजीत सिंह ने बताया कि पहले दिन सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।

Blogger द्वारा संचालित.