विज्ञापन

विज्ञापन

पीएचसी सोंधी परिसर में साल भर से कबाड़ होकर खड़े एंबुलेंस

                                       



पीएचसी सोंधी परिसर में साल भर से कबाड़ होकर खड़े एंबुलेंस


जौनपुर खेतासराय पीएचसी सोंधी परिसर में तीन 108, 102 एंबुलेंस साल भर से खड़े सड़ रहे हैं। चलने के दौरान खराबी आने के बाद इन एंबुलेंसों को मरम्मत कराने के बजाय उसे अस्पताल परिसर में सड़क के किनारे खड़ा कर दिया गया है। इस तरफ अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा है।


क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में घायलों या अचानक बीमार पड़ने वाले मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए 108 एंबुलेंस की सेवा सरकार ने दी है। वहीं गर्भवती महिलाओं को प्रसव से पूर्व अस्पताल ले आने और प्रसव के बाद घर पहुंचाने के लिए 102 एंबुलेंस की सुविधा दी गई है। लेकिन खराब हो जाने के बाद तीन एंबुलेंसों को लावारिस छोड़ दिया गया है। हालांकि खराब होने के बाद इन


सरकारी संपत्ति का अधिकारियों के नाक के नीचे नुकसान हो रहा है।


एंबुलेंसों की जगह तीन नया एंबुलेंस सेवा में लगा दिया गया है। जबकि इस तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। विभाग चाहता तो


खराब पड़े इन एंबुलेंसों की मरम्मत कराकर उपयोग में लाया जा सकता था। सड़क के किनारे खड़े इन एंबुलेंसों से रात में चलने वाले लोगों के लिए दुर्घटना का दावत दे रहा है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सूर्य प्रकाश यादव का कहना है कि खराब एम्बुलेंस हटाने के लिए कई बार चिट्ठी लिख कर संबंधित ठेकेदार को


अवगत कराया गया। लेकिन अभी तक उसपर कोई कार्यवाही नहीं हुई।

Blogger द्वारा संचालित.